बिहार में एक निजी स्कूल के लैब में कैमिकल रिएक्शन मामले में जांच करने पहुंची पुलिस - कई बच्चे हुए थे जख्मी
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मईठी टोल प्लाजा के समीप एक निजी शैक्षणिक संस्थान डॉ एमएल दास एकेडमी में उस वक्त अफरा तफरी का माहोल बन गया था जब स्कूल के साइंस लैब में अचानक से कैमिकल रिएक्शन हो गया, इस घटना में क़रीब आधे दर्जन बच्चे जख्मी हो गए. बता दें की साइंस लैब में कैमिकल रिएक्ट कर किसी प्रोजेक्ट पर बच्चे काम कर रहे थे इसी दौरान कैमिकल से रिएक्शन हो गया. घटना के बाद स्कूल के व्यवस्था पर कई सवाल खरे हो रहे है।
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मईठी टोल प्लाजा के समीप एक निजी शैक्षणिक संस्थान डॉ एमएल दास एकेडमी में उस वक्त अफरा तफरी का माहोल बन गया था जब स्कूल के साइंस लैब में अचानक से कैमिकल रिएक्शन हो गया, इस घटना में क़रीब आधे दर्जन बच्चे जख्मी हो गए. बता दें की साइंस लैब में कैमिकल रिएक्ट कर किसी प्रोजेक्ट पर बच्चे काम कर रहे थे इसी दौरान कैमिकल से रिएक्शन हो गया. घटना के बाद स्कूल के व्यवस्था पर कई सवाल खरे हो रहे है।
हालाकि इधर प्रोविजनल डीएसपी सह SHO गायघाट पूजा कुमारी निजी स्कूल पहुंचकर मामले की प्रमाभिक जांच पड़ताल की. जिसमे बताया गया की केमिकल रिएक्शन की वजह से घटना हुई है, जांच पड़ताल की जा रही है, सभी बच्चे सुरक्षित है, डॉक्टर की देखरेख में है, प्रांभिक जांच में लैब में कुछ कमियां पाई गई है जिससे सुधार करने को कहा गया है. अबतक किसी भी अभिवाक के द्वारा स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
What's Your Reaction?