बिलग्राम में मतगणना केन्द्र का डीएम ने किया निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) नगरीय निकाय चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बिलग्राम तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर पालिकाओं हेतु मतगणना केन्द्र बनाने के लिए बिलग्राम के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिलग्राम के बीजीआर इण्टर कॉलेज, मंशानाथ इण्टर कॉलेज व रामस्वरूप पटेल महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत रामस्वरूप पटेल महाविद्यालय को उपयुक्त पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। स्ट्रांग रूम सहित सम्पूर्ण मतगणना केन्द्र पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 13 नगरीय निकायों में से 5 नगरीय निकाय बिलग्राम, मल्लावां, सांडी, माधोगंज व कुरसठ इसी तहसील के अंतर्गत आते हैं। मल्लावां के 36, बिलग्राम के 30, सांडी के 26, माधोगंज के 11 व कुरसठ के 10 बूथों की मतगणना इसी मतगणना केन्द्र पर होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र सिंह व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?