बिना भेदभाव दिया जा रहा योजनाओं का लाभ- रजनी तिवारी
शाहाबाद हरदोई। भारत विकसित संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आगमपुर में एक ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा केंद्र और प्रदेश की सरकारें समान रूप से कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को विकसित करने का प्रयास कर रही हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का अव्वल स्थान है। हर घर जल योजना में सभी घरों को निशुल्क पानी दिया जा रहा है। सभी पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि सभी के खातों में आ रही है। उन्होंने ने कहा सरकार की सभी योजनाएं जनहितकारी हैं और जनता तक पारदर्शी रूप से पहुंच रही हैं जबकि पूर्व की अन्य सरकारों में योजनाओं का पूरी तरह से बंटाधार हो गया था। योजनाओं को बिचौलिए दीमक की तरह चाट रहे थे। सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थीं । स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, ग्राम प्रधान रामपाल सिंह , बीडीओ मनवीर सिंह,कृषि विभाग के विनीत शुक्ला, अनिल पांडे पिंटू,सहित ब्लॉक और तहसील के अधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?