बिजली चोरी: सांसद से वसूला जाएगा जुर्माना या फिर मिलेगी तारीख, इस दिन होगा तय, लगा है 1.91 करोड़ का अर्थदंड
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है। जांच में खपत अधिक और रीडिंग शून्य मिलने के मामले में उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसका फैसला अब मंगलवार को होगा।

संभल (आरएनआई) संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिजली चोरी के मामले में तारीख मिलेगी या फिर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा, इस संबंध में मंगलवार को तय हो जाएगा। एक्सईएन नवीन गौतम का कहना है कि अंतिम रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। अवकाश के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। अब मंगलवार का इंतजार है।
19 दिसंबर को सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर बिजली चोरी का मामला विभाग ने पकड़ा था। मौके पर 16 किलोवाट से ज्यादा भार की खपत मिली थी। जबकि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से दो-दो किलोवाट के दो मीटर लगे थे।
जिसमें कई महीने की खपत जीरो थी। जिसके चलते बिजली चोरी की आशंका गहराई। अधिकारियों ने जब मीटर की जांच कराई तो उसमें बिजली चोरी की पुष्टि हुई थी। बिजली विभाग द्वारा 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसी क्रम में लगातार सुनवाई चल रही है।
एक्सईएन नवीन गौतम ने बताया कि सांसद को जुर्माने के मामले में तीन बार नोटिस और तीन बार समय दिया जा चुका है। अब अंतिम रिपोर्ट तैयार की गई है। अंतिम रिपोर्ट के बाद जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इसका निर्णय मंगलवार को लिया जाना है।
संभल जामा मस्जिद सर्वे बवाल की जांच कर रही तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की टीम के समक्ष 16 अप्रैल को सपा के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल पेश होंगे। इस संबंध में उन्हें आयोग का नोटिस मिला है। कोतवाली पुलिस ने उन्हें नोटिस सौंपा। इससे पहले न्यायिक जांच आयोग के सदस्य बवाल से जुड़े मामले में स्थानीय लोगों के साथ घटना के समय मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों के बयान दर्ज कर चुके हैं।
सुहेल इकबाल संभल में बवाल कराने के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर में भी नामजद आरोपी हैं। इसी एफआईआर में उनके साथ पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया है। सुहेल इकबाल ने बताया कि नोटिस मिला है। वे आयोग के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






