बालामऊ स्टेशन के निर्माण कार्य का डीआरएम ने किया निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

Mar 28, 2024 - 20:43
Mar 28, 2024 - 20:44
 0  567
बालामऊ स्टेशन के निर्माण कार्य का डीआरएम ने किया निरीक्षण, कार्य की धीमी गति पर कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार

कछौना, हरदोई( आरएनआई )अमृत भारत योजना के तहत चयनित बालामऊ स्टेशन का निर्माण कार्य धीमी गति पर डिविजनल रेलवे प्रबंधक राजकुमार सिंह ने कार्यवाही संस्था को बड़ी फटकार लगाई। निर्माण कार्य में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। प्लास्टर, दीवारे, सीढ़ी, छत आदि का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।

बताते चलें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बालामऊ स्टेशन का चयन किया गया है। जिसके लिए 25 करोड़ की धनराशि का बजट भी स्वीकृत हो गया है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शिलान्यास भी कर दिया। इस अवसर पर सांसद अशोक रावत सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, ग्राम प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला, व्यापारी बन्धु सहित प्रबुद्धजन साक्षी बने थे। यह स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। स्टेशन को नए भवन के साथ पार्किंग, सुंदर पार्क, मुख्य प्रवेश द्वार, चौड़ी सड़कें, प्लेटफार्म, सामुदायिक शौचालय, डिजिटल पुस्तकालय, बैठने के लिए बेंचे, वाईफाई की सुविधा, प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल आदि बुनियादी सुविधाएं विश्व स्तरीय मुहैया होगी, जिसकी कवायत शुरू हो गई है। अगस्त 2023 से कार्य आरंभ हो गया, पुराने आवासीय भवन, पानी की टंकी आदि ध्वस्त करके कार्य शुरू हो गया, लेकिन कार्यकारी संस्था ठेकेदार द्वारा कार्य में काफी धीमी गति व मानकों को ताक पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। जिस पर डीआरएम ने वृहस्पतिवार को निरीक्षण के दौरान ठेकेदार की समस्याओं को ध्यान से सुना, कार्य की धीमी प्रगति पर फटकार लगाई, गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आला अधिकारी सीपीएम, सीनियर डीसीएम, डीएसटीई प्रथम, डीटीईसीएमआई अंबुज मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक त्रिभुवन सिंह यादव व आईडब्ल्यू जगदीश प्रसाद मौर्य आदि अधिकारी मौजूद रहे। इस एक घंटे के निरीक्षण के दौरान अधिकारी व कांट्रेक्टर हलकान रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)