बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र छात्राओं ने वन अनुसंधान संस्थान देहरादून का किया शैक्षिक भ्रमण
शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) जी एफ़ कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र- छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून का दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने वन अनुसंधान संस्थान के विभिन्न प्रभागों को देखा।पैथोलॉजी संग्रहालय,सामाजिक वानिकी संग्रहालय,वन-वर्धन संग्रहालय, लकड़ी संग्रहालय, अकाष्ठ वन उत्पाद संग्रहालय और कीटविज्ञान संग्रहालय घूमकर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की। इसके अलावा बैम्बूसिटियम, बॉटनिकल गार्डन और हरबेरियम भी देखा। छात्र-छात्राओं ने यह भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ स्वप्निल यादव और इलमा खान के निर्देशन में पूरा किया। भ्रमण में आईसीएफआरई के एडीजी विनयकान्त मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। सभी छात्र छात्राओं को प्राचार्य डॉ मोहम्मद तारिक और डॉ मोहसिन हसन खान ने बधाई दी।
What's Your Reaction?