बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मकोका कोर्ट का बड़ा फैसला, आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक हिरासत में भेजा
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुंबई (आरएनआई) बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों पर मकोका के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज मुंबई की एक विशेष मकोका अदालत ने शनिवार को हत्याकांड में शामिल आठ आरोपियों को 16 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि, कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम समेत आठ आरोपियों को पुलिस रिमांड खत्म होने पर शनिवार को मकोका के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए एम पाटिल के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने जांच एजेंसी की मांग के अनुसार उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस मामले में अधिवक्ता अजिंक्य मिरगल ने बताया कि, आज मुख्य शूटर और सप्लायर समेत 8 लोग कोर्ट में पेश हुए। विस्तृत जांच पूरी हो चुकी है। 3 दिसंबर को जब सभी 26 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था, तब इन 8 लोगों की 4 दिनों की पुलिस हिरासत मंजूर की गई थी। इसमें आगे कोई प्रगति नहीं हुई है। पुलिस ने इन 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत मांगी थी, जो मंजूर कर ली गई। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाए ताकि हम जमानत के लिए अर्जी दे सकें।
पूर्व राजनेता की हत्या के मामले में अभी भी कई आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, इसमें संदिग्ध मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर शामिल हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी में कथित भूमिका के लिए अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए सभी 26 आरोपियों पर अब महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) भी लगाया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने साल 1999 में मकोका कानून बनाया था। इसका मकसद संगठित और अंडरवर्ल्ड अपराध को खत्म करना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?