'बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' BSP कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया। बसपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है।
लखनऊ (आरएनआई) उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीम राव आंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया और उनके पद से इस्तीफे की मांग की। बसपा प्रमुख मायावती के आह्वान पर यूपी के जिला मुख्यालयों पर बसपा कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। अब इस मामले पर खुद मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने कहा "आज पूरे देश में बीएसपी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के उन सभी अनुयाइयों का अति-आभार, शुक्रिया व धन्यवाद जिन्होंने श्री अमित शाह द्वारा किए गए बाबा साहेब के अनादर के विरुद्ध सभी जिला मुख्यालयों पर शान्तिपूर्ण सफल धरना-प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा "बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी वापस नहीं लेने व पश्चाताप नहीं करने पर बीएसपी के आह्वान पर आयोजित ऐसे प्रदर्शन आदि समस्या का स्थाई हल नहीं, बल्कि इसके लिए बहुजनों को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके शासक वर्ग बनकर ही अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनना होगा तभी मुक्ति व सम्मान संभव।
बकौल मायावती "आज के सफल आन्दोलन से यह साबित है कि भाजपा हो या कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी 'बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ वास्तव में लोगों के ’अच्छे दिन’ अर्थात् जनहित व जनकल्याण-युक्त देश निर्माण हेतु बाबा साहेब के संविधान पर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अमल करना जरूरी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?