बागमती नदी के जलस्तर में एकबार फिर हुई वृद्धि: कटरा पीपापुल के चारो तरफ पानी

Aug 8, 2024 - 10:57
Aug 8, 2024 - 11:01
 0  3.7k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) इन दिनो बिहार और नेपाल में हो रही बारिश से कई नदियों के जलस्तर में एकबार फिर से तेजी से वृद्धि हो रही है, वही मुजफ्फरपुर के बागमती नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है।बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर के कई प्रखंडों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगाता है।अभी बाढ़ जैसी स्थिति तो नही है लेकिन जलस्तर के बढ़ते ही कही न कही ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ने लगती है।इधर बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकों में तेजी से बागमती नदी का पानी फैलना लगा।लेकिन अब धीरे धीरे पानी का दवाब कम हो रहा है और पानी घटना शुरू हो गया है।हालाकि जिला प्रशासन संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश भी जारी किया है।आपको बता दें की अगर बागमती नदि के जलस्तर बढ़ती है तो कई इलाकों में आवागमन की भी समस्या उत्पन्न होने लगती है।

मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के कई निचले इलाकेँ में नदी के पानी का फैलाव हो जाने से लोगो को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पर रहा है. इधर कटरा प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य पीपापुल के चारो और बागमती नदी का पानी फैलने से पीपापुल से जैसे तैसे ग्रामीण/राहगीर पैदल पार करने को मजबूर है, हालाकि नदी के जलस्तर घटने से ऐसी संभावना जताई जा रही है की कल से पीपापुल पर मोटर साइकिल (बाइक) का आवागमन शुरू हो जायेगा!, लेकिन तब जब पानी तेजी से घटने लगे. हालाकि अभी लोग पैदल ही पुल पार कर रहे है।

आपको बता दें की अगर नदी के जलस्तर बढ़ती है तो न सिर्फ आवागमन की समस्या उत्पन्न हो जाती है बल्कि लोगो के दिनचर्या पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगता है, हालाकि स्थिति अभी सामान्य है. बाढ़ जैसी हालात नही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow