बागडोगरा में वायुसेना के परिवहन विमान की क्रैश लैंडिंग, एएन-32 के चालक दल के सदस्य सुरक्षित
भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मामले में अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि एएन-32 विमान के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

कोलकाता (आरएनआई) भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मामले में अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि एएन-32 विमान के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
वहीं इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के बालदवाला गांव के पास भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मामले में भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। इस दुर्घटना में विमान के पायलट ने पैराशूट से उतरकर अपनी जान बचाई थी। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि माना जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हुआ है।
(ये खबर अपडेट की जा रही है)
What's Your Reaction?






