बाईक पर स्‍मैक‍ तस्‍करी करते नशा तस्‍कर को फतेहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से 1.10 लाख की स्‍मैक सहित तस्‍करी में प्रयुक्‍त बाईक‍ जप्‍त

Feb 15, 2025 - 18:35
Feb 15, 2025 - 18:36
 0  1.3k
बाईक पर स्‍मैक‍ तस्‍करी करते नशा तस्‍कर को फतेहगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से 1.10 लाख की स्‍मैक सहित तस्‍करी में प्रयुक्‍त बाईक‍ जप्‍त

गुना (आरएनआई) बीते रोज थाना क्षेत्र में स्‍मैक तस्‍करी की सूचना पर तत्‍परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए टीवीएस राइडर मोटर साइकिल पर स्‍मैक तस्करी कर रहे एक नशा तस्‍कर को 10.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के फतेहगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया हैं।
 
उल्‍लेखनीय है कि गत् दिनांक 14 फरवरी 2025 को जिले के फतेहगढ़ थाना पुलिस को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पोरुखेड़ी से एक व्यक्ति टीवीएस राइडर मोटर साइकिल क्रमांक MP08 ZF 5192 पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर किशनपुरा नहर के रास्ते होते हुए राजस्‍थान के गूगेर मेला जा रहा है । स्‍मैक तस्‍करी की उक्‍त सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और तस्‍कर पर कार्यवाही हेतु तत्‍काल फतेहगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा ग्राम किशनपुरा नहर की पुलिया पर पहुंचकर उक्‍त व्प्‍यक्ति के आने का इंतजार किया, कुछ ही देर बाद पोरूखेड़ी तरफ से मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की मोटर सायकिल व व्‍यक्ति के आने पर पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर रोक लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम महेश पुत्र रामदयाल मीना उम्र 29 साल निवासी ग्राम पोरुखेड़ी, थाना धरनावदा, जिला गुना का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10.95 ग्राम स्‍मैक बरामद हुई । आरोपी के कब्जे से बरामद स्मैक कीमती करीबन 1.10 लाख रुपये एवं स्‍मैक तस्‍करी में प्रयुक्‍त टीवीएस राइडर मोटर साइकिल कीमती एक लाख रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं जिससे बरामद स्‍मैक के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा उक्‍त स्‍मैक अपने भाई देवेन्‍द्र मीना निवासी ग्राम पोरूखेड़ी से खरीदकर लाना बताये जाने पर प्रकरण में देवेन्‍द्र मीना को भी सह आरोपी बनाते हुए दोंनो आरोपियों महेश मीना एवं देवेन्‍द्र मीना के विरुद्ध फतेहगढ़ थाने में अप.क्र. 40/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । 
                फतेहगढ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयनारायण शर्मा, सउनि दशरथ दिवाकर, सउनि विजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक इंदल सिंह धाकड़, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्ष‍क दिव्‍यांश भार्गव, आरक्षक बृजेन्‍द्र कुशवाह, आरक्षक बृजमोहन आदिवासी, आरक्षक पवन शर्मा, आरक्षक श्रीकांत यादव एवं आरक्षक विवेक कुशवाह की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।


Follow      RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow