बाइक सवार को कार ने रौंदाः मौत
सादाबाद-25 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर बीती रात्रि को एक पेट्रोल पंप के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर बीती रात्रि को बाइक पर सवार होकर आगरा से लौट रहे एक युवक विकास राना पुत्र धर्मेंद्र राना निवासी संटीकरा थाना चंदपा बाइक द्धारा आगरा से गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में आगरा रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार में सामने से आ रही कार ने बाइक सवार विकास राना को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही र्ददनाक मौत हो गई। घटना की खबर से जहां मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई वहीं घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को हाईवे एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
What's Your Reaction?