बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने के खिलाफ बृजवासियों का विरोध प्रदर्शन 32वें दिन भी जारी
वृंदावन (मथुरा)। आज बाँकेबिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर विरोध के ३२वें दिन भी सभी ब्रजवासीयों ने विरोध में आंदोलन जारी रखा और पुरातत्व विभाग अधीनस्थ प्राचीन मंदिर ठाकुर श्रीमदन मोहन जी महाराज मंदिर में पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को श्रीमदनमोहन जी मंदिर की दुर्दशा को दुरुस्त करने का सुझाव दिया। तीर्थ पुरोहित श्रीसोहनलाल मिश्र जी ने कहा कि यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ है जो आज विकास की राह देख रहा है। इतना प्राचीन और भव्य मंदिर होने के बाबजूद भी यहां दर्शनार्थी दर्शन करने नहीं आते हैं क्योंकि इस मंदिर की दुर्दशा की ओर सरकार का जरा भी ध्यान नहीं है। बिहारी मंदिर को कॉरिडोर की नहीं अपितु उचित व्यवस्था की आवश्यकता है और सरकार कॉरिडोर बनाकर के यहां के बृजवासियों को भगाने का षड्यंत्र रच रही है। श्रीराजेश शर्मा (बंगला वालो) ने कहा कि सरकार वर्तमान मंदिर परिसर को ही बड़ा करे और दर्शनार्थियों को सुविधा दे और यदि सरकार कॉरिडोर का फैसला वापिस नही लेती है तो विरोध प्रदर्शन और तगड़ा किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में पुरुषोत्तम शर्मा, राजेश कृष्ण शर्मा, सोहन लाल मिश्र, गोविंद तिवारी, सुमित मिश्र, प्रमोद बिहारी सारस्वत, नीरज गोस्वामी, राहुल शुक्ला, अमित गौतम, मनमोहन गोस्वामी, गप्पी गुरु, वैभव शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?