बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर विरोध में ४३वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
वृंदावन (मथुरा)। बाँके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के विरोध में ब्रजवासियों का ४३वें दिन भी आंदोलन जारी रहा। ब्रजवासियों ने कहा कि यदि सरकार नहीं मानी तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा क्योंकि यह सरकार आंदोलनकारियों की कोई सुध नहीं ले रही है।
राहुल खंडेलवाल ने कहा कि इतने दिन होने के बाबजूद भी शासन प्रशासन का कोई आदमी हम पीड़ितों से मिलने नहीं आया है जो कि हमारे लिऐ बड़े दुख की और सरकार के लिऐ बड़े ही शर्म की बात है। हम सब स्थानीय पीड़ित घर मकान वाले लोग और व्यापारी बड़े परेशान हैं लेकिन हमारी पीड़ा सुनने अभी तक कोई नहीं आया है।
रुकमणी रमन गोस्वामी, सोहन लाल मिश्र, दीपक पाराशर, अशोक गोस्वामी, मदनमोहन गोस्वामी, प्रमोद शर्मा, आशीष शर्मा (मथुरा), राजकुमार गोस्वामी, राजेश कृष्ण शर्मा, गोविंद तिवारी, कल्याण गोस्वामी, शिवनारायण, गोवर्धन दास, नूतन चंद्र, विशाल गौड़ सिद्ध, राजेश किशोर गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, सुमित मिश्र, अंकुश किशोर गोस्वामी, भगवती शर्मा, राकेश अग्रवाल, विनोद बिहारी गोस्वामी, राहुल शुक्ला, गप्पी गुरु, भूरा, मनमोहन गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?