बहुमुखी प्रतिभा का विकास खेलों से संभव -डा उमेश

Jan 3, 2025 - 18:46
Jan 3, 2025 - 18:48
 0  324

जौनपुर (आरएनआई) सुइथाकला, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वावधान में विकास खण्ड के कम्मरपुर गांव स्थित खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने फीता काटकर क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। क्रीडा प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए डाॅ. तिवारी ने कहा कि खेल के द्वारा युवाओं में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। साथ ही खिलाड़ियों में अनुशासन एवं आपसी सौहार्द की भावना बलवती होती है। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वय गौरवेन्द्र सिंह एवं सुबास चन्द तथा एडीओ आइएसबी ब्रम्हानन्द यादव ने संयुक्त रूप से प्रतिभागियों को खेल की उपयोगिता बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी में कम्मरपुर (डकहा) की टीम विजेता तथा डेहरी उपविजेता रही। वहीं बालीबाल में डेहरी की टीम विजेता तथा मनवल उप विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में मो. कैश, 200 मीटर में सैफुद्दीन, 400 मीटर में अनुराग तथा 800 मीटर की दौड़ में बृजभान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के संचालन में ग्राम प्रधान तनुजा सिंह-प्रवीण सिंह का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन पर सफल प्रतिभागियों को बीडीओ गौरवेंद्र सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण—पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक के दायित्व का सफल निर्वहन पीआरडी आनन्द यादव ने किया। बीइओ विकास वर्मा ने प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एबीटी सुबाष, बीटी हरगेन, पीआरडी मुन्नी लाल, रिखई सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय खेल प्रेमी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Upendra Kumar Singh Jaunpur Uttar Pradesh