हिमाचल प्रदेश: बस और मेट्रो में चलेगा एचआरटीसी का नया कार्ड, शॉपिंग भी कर सकेंगे
हिमाचल प्रदेश में 5 सितंबर से एचआरटीसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एमसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने जा रहा है। हिमाचल ये सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है।
शिमला (आरएनआई) हिमाचल प्रदेश एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बनने वाला है। 5 सितंबर से एचआरटीसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से एमसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने जा रहा है। इस कार्ड से यात्री एचआरटीसी बसों के अलावा दिल्ली और बंगलुरू में मेट्रो के किराये का भुगतान कर सकेंगे। इतना ही नहीं, रिटेल खरीदारी के लिए भी यह कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। देश-विदेश से हिमाचल आने वाले सैलानियों को इस सेवा का बड़ा लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार की देश के सभी राज्य परिवहन उपक्रमों में एनसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने की योजना है।
उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्य एनसीएमसी कार्ड सेवा शुरू करने पर काम कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल इनसे बाजी मारते हुए सबसे पहले सेवा शुरू करने जा रहा है। इतना ही नहीं, एनसीएमसी कार्ड शुरू करने वाला एचआरटीसी देश का पहला राज्य परिवहन उपक्रम बनने जा रहा है। 5 सितंबर को विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंत्रिमंडल सहयोगियों की मौजूदगी में एनसीएमसी कार्ड सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे। एनसीएमसी कार्ड धारकों को बसों और मेट्रो की टिकट लेने के लिए कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। टिकट काउंटर पर लगी मशीनों में कार्ड स्वाइप कर किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी कंडक्टरों को दी गई हाईटेक टिकटिंग मशीनों पर भी यह कार्ड स्वाइप होगा। एनसीएमसी कार्ड में 100 रुपये से लेकर 10,000 तक का टॉपअप किया जा सकेगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि कार्ड की कीमत कितनी होगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?