बरसाना में होली की धूम, रंगीली गली लठामार होली का निमंत्रण लेकर पहुंची राधा दासी सखी
सोलह श्रृंगार कर लंबा घूंघट ओढ़कर जब राधा की सखी को लाडली के महल से होली का निमंत्रण लेकर विदा किया जा रहा था तो वहीं ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूम रहे थे। राधा की सखी हड़िया में गुलाल लेकर नंदभवन के लिए रवाना हुई।
![बरसाना में होली की धूम, रंगीली गली लठामार होली का निमंत्रण लेकर पहुंची राधा दासी सखी](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_65f6f89c4812d.jpg)
बरसाना (आरएनआई) लठामार होली से पूर्व रविवार को बरसाना से कान्हा व उसने सखाओं को होली का निमंत्रण जाना था। जिसको लेकर राधारानी की सखी के रूप के राधा दासी सखी वर्षों से जा रही है।
वृंदावन की रहने वाली राधा दासी सखी सुबह लाडली जी मंदिर पहुंची है। जहां वो सोलह शृंगार करती है। जिसके बाद राधारानी से अनुमति लेती है। इस दौरान मंदिर सेवायत द्वारा राधा दासी को हड़िया में गुलाल भरकर देते है। गुलाल के साथ इत्र, बीड़ा, फोआ व प्रसाद भी देते है।
ढोल नगाड़ों के साथ राधा दासी लाडली जी मंदिर से नीचे उतर कर रंगीली गली पहुंची है। जहां स्थानीय लोग उसे बड़े भाव के साथ नंदभवन के लिए रवाना करते है। इस दौरान राधा दासी के साथ गोपाल सखी भी उनके साथ नंदगांव जाती है।
राजस्थान के जयपुर में जन्मीं राधा दासी सखी बताती है कि 16 वर्ष कि उम्र में उसने अपना घर परिवार छोड़ दिया। जिसके बाद वो वृंदावन आ गई। जहां उनका संर्पक श्यामा सखी से हुआ।
बरसाना होली का निमंत्रण लेकर आज से 20 साल पहले श्यामा सखी नन्दभवन जाती थी, लेकिन उनके बाद अब मैं होली का निमंत्रण लेकर जा रही हूं। मैं सालभर से इस पल का इंतजार करती हूं कि कब राधारानी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिले कि कान्हा को होली सन्देश देने नन्दभवन जाए।
लंबा घूंघट डालकर लहंगा चुनरी ओढ़कर तथा हड़िया में गुलाल व प्रसाद लेकर जब मैं नन्दभवन पहुचती हूं तो नन्दगांव के लोग मेरा पूरा आदर सत्कार करते है। इस सम्मान को पाकर में धन्य हो जाती हूं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)