बमोरी के पाटन क्लस्टर में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम

बमोरी के पाटन क्लस्टर में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किया गया समस्याओं का निराकरण, बमोरी के ग्रापं कावर बमोरी के सचिव केशरी लाल धाकड़ को किया गया निलंबित। 

Feb 2, 2024 - 20:17
Feb 2, 2024 - 20:18
 0  2.1k
बमोरी के पाटन क्लस्टर में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक के नेतृत्व में 02 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत बमोरी, कलस्‍टर पाटन की विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में ‘’जनसंवाद कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत अकोदा में नोडल अधिकारी के प्रतिवेदन अनुसार शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं। इस लापरवाही पर सीईओ जिपं द्वारा स्कूल के प्रधानाध्‍यापक भगवान लाल एवं अन्य शिक्षकों एवं पशु चिकित्सक़ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, कार्यक्रम में लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को हैंड पंप चेक कराने और पेय जल की व्यवस्था के निर्देश दिए गये तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सेम बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये गये। बहुत से ऐसे बच्चे है जो एनआरसी में भर्ती नहीं उन्हें भर्ती कराया जावे है।

डोंगरपुर में नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर माध्‍यमिक विद्यालय भवन की रिपेयरिंग करने के निर्देश दिए गये। बिजली विभाग के अधिकारिओं को ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। सरपंच को कुएं की बाउंड्री और गांव में नाली निर्माण और खरंजा के निर्देश दिए गये। इसी प्रकार सोनखरा के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर नल-जल योजना के तीनों हैंडपम्प चेक कराने के निर्देश ईई पीएचई को दिए गये। सिमरोद के दो सामुदायिक भवन का अतिक्रमण हटवाने ने निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए गये इसके बाद काबर बमोरी के नोडल अधिकारी की भ्रमण रिपोर्ट पर मिडिल स्कूल में एक अतिथि शिक्षक दो माह से अनुपस्थित है। डीपीसी को इसे बर्खास्त करने के निर्देश दिए गये। श्रीमती साधना सिंह ठाकुर शिक्षक स्कूल नहीं आती है उन्‍हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गये। वहां पढ़ाई का स्तर ख़राब है, स्कूल परिसर, शौचालय गन्दा है। सफाई कराने के निर्देश दिए गये 

बमोरी के ग्रापं कावर बमोरी के सचिव केशरी लाल धाकड़ को किया गया निलंबित। सचिव, ग्राम पंचायत कावर बमोरी जनपद पंचायत बमोरी केशरी लाल धाकड़ को ग्राम पंचायत में लगातार निरंतर अनुपस्थित रहने, दिनांक 26 जनवरी 2024 की ग्रामसभाओं को आयोजित नहीं करने, जनमन सहरिया सर्वे, पेंशन ई- के.वाय.सी, पी.टी. जी. आवास, पी.जी.टी. सहरिया सर्वे का कार्य नहीं करने, जनपद पंचायतों की साप्ताहिक बैठकों में निरंतर अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप निलंबित करने निर्देश दिए गये।

 समीक्षा पर देहरी के नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर आंगनबाड़ी लुहारी के बच्चों को पोषण आहार वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था कराने के निर्देश महिला व बाल विकास अधिकारी को दिए गये। देहरी पंचायत के देहरी और पुरा स्कूल का शैक्षणिक स्तर खराब पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक सही से नहीं पढ़ाते है। डीपीसी विजिट करें और अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। प्राथमिक स्कूल किशनपुरा में 15 दिन से जानवर मृत पड़ा है। प्रधानाध्‍यापक को कारण बताओ नोटिस जारी करें। इसी प्रकार स्कूल बाउंड्रीबाल में अतिक्रमण पाया गया उसे हटाने के निर्देश तहसीलदार को दिये गये।

 आंगनवाड़ी में बच्चे कम दर्ज है आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। लुहारी, पुरा के देहरी आधार केम्प लगाने के निर्देश दिए गये। 

आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बमोरी के ग्राम पंचायत अकोदा, डोंगरपुर, सोनखरा, गढ़लाउजारी, डुमावन, सिमरोद, काबरबमोरी, विशनवाड़ा, देहरी, डोंगरी, विट्ठलपुर तथा पाटन में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एसडीएम गुना  द्वारा काबर बमोरी में पहुंच मार्ग से मौका मुयाना स्थल पर पहुंच कर वन राजस्व सीमा निर्धारण मोटर साइकिल से जाकर किया निराकरण सीईओ जिपं के भ्रमण के दौरान डुमावन प्रधानाध्‍यापक कों कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए सोनखरा एएनएम को रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं मिला। दुरुस्त कराया जावे। विशनवाड़ा का पशु चिकित्सालय बंद पाया गया। आवश्यक कार्यवाही करें आज राजस्व अधिकारियों द्वारा भी ग्रामों का भ्रमण किया गया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले द्वारा काबर बमोरी में पहुंच मार्ग से मौका मुयाना स्थल पर पहुंच कर वन राजस्व सीमा निर्धारण मोटर साइकिल से जाकर निराकरण कराया। 

अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले, तहसीलदार ग्रामीण, नायब कमल मंडेलिया नायब तहसीलदार सहित जिले के जिला अधिकारी और पाटन सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow