बदायूं: स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के राजस्व लक्ष्य को करने हेतु रविवार को भी खुलेंगे उपनिबंधक कार्यालय..

बदायूं (आरएनआई)। बदायूँ में वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिला निबन्धक व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने घोषणा की है कि समस्त उपनिबंधक कार्यालय रविवार को भी खुले रहेंगे। यह निर्णय वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए लिया गया है।
मार्च माह में खुले रहेंगे कार्यालय
मार्च 2025 के तृतीय रविवार, 23 मार्च और चतुर्थ रविवार, 30 मार्च को समस्त उप निबन्धक कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भांति खुले रहेंगे। इस दौरान विलेखों का पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
उद्देश्य: शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्ति
इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के राजस्व लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना है। वर्तमान में, फरवरी 2025 तक क्रमिक राजस्व लक्ष्य 209.68 करोड़ रुपए के सापेक्ष मात्र 161.62 करोड़ रुपए अर्थात 77.08 प्रतिशत और वार्षिक लक्ष्य 229 करोड़ रुपए के सापेक्ष मात्र 161.62 करोड़ रुपए अर्थात् 70.06 प्रतिशत की प्राप्ति की गई है।
What's Your Reaction?






