बदायूं में पुलिस का कारनामा: हत्यारोपियों को तमंचे में जेल भेजा, चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
बदायूं में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया। हत्यारोपियों से सांठगांठ करके उन्हें तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
बदायूं (आरएनआई) एक सप्ताह पहले बरेली में हुई जनसेवा केंद्र संचालक की हत्या के आरोपी सगे भाइयों के पास से बदायूं की मंडी चौकी पुलिस ने तमंचे की बरामदगी दिखाकर मंगलवार को जेल भेज दिया। मुठभेड़ में गिरफ्तारी के डर से दोनों आरोपियों ने पुलिस से सेटिंग की थी। आरोप है कि इसके लिए खुद पुलिस ने ही तमंचे की व्यवस्था कराई थी। एडीजी के आदेश पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बुधवार रात मंडी चौकी प्रभारी वीर सिंह, हेड कांस्टेबल शोभित यादव, कांस्टेबल कालीचरन और सुशील कुमार को निलंबित कर दिया है।
बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में 27 नवंबर की शाम जनसेवा केंद्र के संचालक नन्हेबाबू की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी सगे भाई भूरे और राजवीर यादव निवासी गांव रजऊ परसपुर फरार हो गए थे, जबकि सह आरोपी पूर्व प्रधान चंचल यादव व अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया था। तलाश में जुटी बिथरी चैनपुर पुलिस को पता चला कि बदायूं के सिविल लाइंस के मंडी चौकी क्षेत्र से दोनों को तमंचे के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
जांच में पता चला कि आरोपियों को डर था कि कहीं वे मुठभेड़ में घायल न हो जाएं। इसी वजह से उन्होंने मंडी चौकी पुलिस से संपर्क किया। आरोप है कि पुलिस ने दोनों के लिए तमंचे की व्यवस्था कराई और गश्त के दौरान गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। मामला एडीजी के पास पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने चारों को निलंबित कर दिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?