बजट 2025: बजट के दौरान शुरुआती बढ़त के बाद फिसला बाजार, सेंसेक्स 300 अंक गिरा, निफ्टी 23450 के नीचे
वित्त मंत्री निर्माला सीतारामण अपने कार्यकाल का आठवां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से आम आदमी से लेकर शेयर बाजार को भी काफी उम्मीदें है।
नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय बजट प्रस्तुति से पहले शनिवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136.44 अंक चढ़कर 77,637.01 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 20.2 अंक चढ़कर 23,528.60 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में आईटीसी होटल्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी सर्वाधिक लाभ में रहे। टाइटन, कोटक महिन्द्रा बैंक, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
बाजट में हुए एलानों का असर बाजार पर पड़ता रहेगा। बजट से एक बड़ी उम्मीद यह है कि मध्यम वर्ग को राहत देने और उपभोग को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत आयकर में कटौती की जाएगी, जिससे विकास की गति सुधरेगी। कर राहत पर वित्त मंत्री क्या फैसला लेंगी, यह थोड़ी देर में पता चल जाएगा। हालांकि, जानकार आशंका जता रहे हैं कि किसी बड़ी राहत की उम्मीद फिलहाल नहीं है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, "बाजार विकास को बढ़ावा देने वाले उपायों की तलाश करेगा, न कि पूंजीगत लाभ कर में बदलाव जैसे राहतों की।" उन्होंने कहा कि बजट पर बाजार की प्रतिक्रिया कुछ दिनों से अधिक नहीं रहेगी। विकास और आय में सुधार के रुझान मध्यम से लंबी अवधि में बाजार की दिशा तय करेंगे।
सरकार के बजट-पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, आगामी वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 6.3-6.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है, जो विकसित देश बनने के लिए आवश्यक वृद्धि दर से काफी कम है। वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए भूमि और श्रम जैसे क्षेत्रों में विनियमन हटाने और अन्य सुधार की जरूरत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अर्थव्यवस्था की स्थिति संबंधी दस्तावेज में संकेत दिया गया है कि भारत की विश्व को पछाड़ने वाली वृद्धि धीमी पड़ रही है तथा 2047 तक विकसित भारत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक लगभग 8 प्रतिशत वार्षिक दर प्राप्त करने के लिए और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है। छुट्टियों के कारण शनिवार को एशियाई बाजार बंद रहेंगे। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई।
पिछले कुछ सालों से बजट के दिन शेयर बाजार की चाल बदल जाती है। यदि बाजार में गिरावट आती है तो कुछ समय के भीतर इसमें सुधार भी हो जाता है। बावजूद इसके पिछले पांच सालों के बजट पर नजर डालें तो दो बार बजट के दिन सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला और तीन बार बजट के दिन सेंसेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली।
बजट का असर इस बार बाजार पर कैसा होगा यह कहना मुश्किल है। सप्ताह के पहले दिन बाजार में बिकवाली हावी रही है। वहीं हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को निफ्टी और बीएसई इंडेक्स में उछाल रहा। बुधवार 29 फरवरी को एनएसई निफ्टी 205.85 अंक बढ़कर और बीएसई 653.95 अंक बढ़कर बंद हुआ। बजट सप्ताह होने की वजह से बाजार में हलचल बनी हुई है। यदि पिछले पांच साल के बजट पर नजर डालें तो बजट भाषण के बीच बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि साल 2021 में बजट वाले दिन शेयर बाजार 21 प्रतिशत चढ़ा था, जबकि बजट के दिन सबसे अधिक गिरावट साल 2020 में देखने को मिली, जब बजट के दौरान 2.4 प्रतिशत गिरावट आई थी। पिछले साल 23 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया था और वित्त मंत्री कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर अपना भाषण दिया था, तो बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट आई और एनएसई इंडेक्स 400 अंक तक टूटा था, हालांकि बाद में बाजार बंद होने तक रिकवरी देखने को मिली। असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट के शोध प्रमुख सिद्धार्थ भामरे ने बताया बाजार बजट पर हमेशा से रिएक्ट करता रहा है, हालांकि बड़े से बड़े इवेंट को वो आसानी से लेता भी है। 2024 के आम चुनाव के नतीजे जो बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं आए थे, उसकी वजह बाजार में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद में बाजार बंद होने से पहले इसमें सुधार हुआ और कुछ दिन में निवेशक और बाजार इस इवेंट से आगे बढ़ गए। मुझे उम्मीद है कि इस बार के बजट के दिन भी शेयर बाजार पर सेक्टर वाइज असर होगा।
शेयर बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि साल 2020 में बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स 988 अंक टूटा यानी 2.43 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि एनएसई निफ्टी 300 अंक फिसला था। साल 2019 में बीएसई सेंसेक्स 212 अंक चढ़ा यानी 0.59 प्रतिशत बढ़ा था, वहीं एनएसई निफ्टी में 62.7 अंक का उछाल आया था। साल 2018 में सेंसेक्स 839 अंक टूटा यानी 0.16 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी 256 अंक टूटा था। साल 2017 में सेंसेक्स बजट वाले दिन 486 अंक बढ़ा यानी 1.76 प्रतिशत चढ़ा और वहीं निफ्टी 155 अंक पर पहुंच गया था। साल 2016 में सेंसेक्स में 152 अंकों गिरावट यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट रही और निफ्टी 42.7 अंकों के साथ फिसला।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?