बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ व्यवहारिक व रोजगार परक शिक्षा दी जायेः-डीएम
हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज ब्लाक टड़ियावां के जुनियर हाई स्कूल पूराबहादुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे विद्यालय की अन्न पूर्णा रसोई में दाल, चावल, तेल, मशाला आदि को देखा तथा प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि बच्चों का खाने में गुणवत्ता परक दाल, चावल, तेल, मशाला आदि का प्रयोग किया जाये और बच्चों को समय पर मिड-डे मील दिया जाये।
जिलाधिकारी ने बच्चों की क्लास में जाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा शिक्षकों को निर्देश दिये कि बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा के साथ व्यवहारिक तथा रोजगार परक शिक्षा दी जाये। विद्यालय में टूटे गमले, इंटर लाकिंग को देखकर जिलाधिकारी ने कहा टूटे गमले एवं विद्यालय की इंटर लाकिंग ठीक कराये और विद्यालय को साफ-सुथरा रखें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला समन्वयक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य तथा सभी शिक्षक आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?