बकरीद एवं कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने की सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लेंः डीएम
हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन सभागार में आहूत बैठक में पंचायती राज एवं नगर विकास विभाग को सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी स्थल की सफाई रखी जाए। विवादित व नए स्थान पर कुर्बानी न होने दी जाए। कावड़ यात्रा मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। सभी मंदिरों का तत्काल निरीक्षण कर लिया जाए। कावड़ यात्रा व बकरीद के दौरान अवगमन बाधित न होने दी जाए। लाउडस्पीकरों की आवाज कम रखी जाए। प्रकाश व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। कावड़ मार्ग पर ट्रांसफॉर्मरों की बैरिकेटिंग करा ली जाए। स्थानीय स्तर पर पीस कमेटी की बैठक करा ली जाए। खाद्य पदार्थों की जाँच खाद्य सुरक्षा अधिकारी से करायी जाए। स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। कावड़ यात्रा में जलाभिषेक वाले मंदिरों के पुजारियों के साथ बैठक कर ली जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कि त्योहारों के दौरान पूरी तरह से सतर्कता रखी जाए। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, नावों व गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाए।
What's Your Reaction?