बंगाल में डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, चिकित्सक बोले- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद करेंगे फैसला
हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग अपनी बहन को न्याय दिलाना है। अभी तक हमारी एक मांग ही पूरी हो सकी है। हम सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के बाद बैठक करेंगे। इसके बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेंगे।
कोलकाता (आरएनआई) कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। इसके चलते राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। राज्य सरकार की ओर से आरजी कर मेडकिल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के तबादले और पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को हटाने के बाद भी डॉक्टरों ने हड़ताल न खत्म करने का फैसला लिया है।
हड़ताली डॉक्टरों ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग अपनी बहन को न्याय दिलाना है। अभी तक हमारी एक मांग ही पूरी हो सकी है। हम सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के बाद बैठक करेंगे। इसके बाद हड़ताल को लेकर फैसला लेंगे।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या के बाद से पश्चिम बंगाल में लगातार डॉक्टर हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की मांग पर पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य को डॉ. संदीप घोष को हटा दिया है। इसके अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
उधर, सुप्रीम कोर्ट में मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है। चिकित्सकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद वह बैठक करने के बाद हड़ताल को लेकर आगे का फैसला करेंगे।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना 8-9 अगस्त की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर 8 अगस्त को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।
9 अगस्त की सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया। 10 अगस्त की सुबह महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के आरोप में संजय रॉय नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?