बंगाल की खाड़ी में बना दबाव चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ
चक्रवाती तूफान के असर से 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और लोगों को समुद्र किनारे न जाने को भी कहा है।
विशाखापत्तनम (आरएनआई) बंगाल की खाड़ी में बना दबाव चक्रवाती तूफान में बदल गया है। आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि यह चक्रवाती तूफान 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल यह तूफान चेन्नई से 440 किलोमीटर, पुडुचेरी से 460 किलोमीटर और नेल्लोर से 530 किलोमीटर दूर है।
आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, यह तूफान पुडुचेरी और नेल्लोर के तट के बीच कल सुबह जमीन से टकरा सकता है। इसके असर से आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और रायलसीमा समेत विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है और लोगों को समुद्र किनारे न जाने को भी कहा है।
मौसम विभाग ने भी बंगाल की खाड़ी चक्रवाती तूफान के बनने की पुष्टि की है और कहा है कि 17 अक्तूबर की सुबह यह पुडुचेरी के करीब तट से टकराएगा। वहीं तटीय इलाकों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। नेल्लोर में कल से ही भारी बारिश हो रही है और कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है। ऐसे में तूफान के चलते नेल्लोर में भारी बारिश से हालात बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में सीएम ने सभी अधिकारियों और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?