फोटो वायरल करने की धमकी पर प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या
हरदोई (आरएनआई) मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया से 10 नवंबर को लापता हुए युवक के 18 नवंबर को गांव से डेढ़ किलोमीटर गन्ने के खेत में मिले शव के मामले में थाना पुलिस ने मृतक की प्रेमिका को उसके भाई और साथी के साथ गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।आपको बता दें मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया निवासी प्रदीप शुक्ला का 22 वर्षीय पुत्र अमित 10 नवंबर को गांव में टहलने गया था। तब से लापता हो गया था।मझिला थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की थी 18 नवंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम एलिमपुर निवासी रामौतार के गन्ने के खेत में युवक का सूखा हुआ शव बरामद हुआ था।जिसमे गायब युवक की पर्स और चप्पल से मृतक की पहचान हुई थी।मृतक के परिजनों ने उसके प्रेम प्रसंग के संबंध में पुलिस को मौखिक जानकारी दी।थाना प्रभारी अरविंद राय ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौधरी और पुलिस टीम के साथ जानकारी के आधार पर छानबीन करते हुए।मृतक की प्रेमिका केशरी पुरवा निवासी पिंकी पुत्री रामसेवक को भाई रमन पाल और रमन के साथी एलिमपुर निवासी जगेश पाल पुत्र श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया।थाने पर तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई।अभियुक्त रमन ने बताया मृतक के उसकी बहन के साथ प्रेम संबंध थे उसने उसकी बहन की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर रखी थी जिसे वह बार बार वायरल करने की धमकी दिया करता था।पिंकी ने उक्त घटना की जानकारी अपने भाई को दी।10 नवंबर को युवती ने योजना बद्ध तरीके से युवक को मिलने के लिए एलिमपुर रामौतार के खेत पर बुलाया जहां पहले से मौजूद रमन और जागेश ने डंडे से वार कर अमित की हत्या कर दी और उसके शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया। एएसपी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम गौटिया से लापता युवक का शव थाना क्षेत्र के मझिला में मिला था।जिसमे पुलिस ने मृतक की प्रेमिका सहित प्रेमिका के भाई और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्तों ने घटना करना स्वीकार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?