फिरोजाबाद से पेंशन रथयात्रा 30 सितंबर को हाथरस आएगी -रथयात्रा के संबंध में बीएसए से की वार्ता -समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन

Sep 28, 2023 - 21:16
Sep 28, 2023 - 21:57
 0  216
फिरोजाबाद से पेंशन रथयात्रा 30 सितंबर को हाथरस आएगी -रथयात्रा के संबंध में बीएसए से की वार्ता -समस्याओं को लेकर दिया गया ज्ञापन

हाथरस। (आरएनआई) उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शक्षिक संघ हाथरस,संबंद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने विभन्नि समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को दिया। वहीं भारत रथ यात्रा के संबंध में बीएसए से वार्ता की।
संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा बताया विभन्नि मुद्दों पर चर्चा की गई। बताया कि 30 सितंबर को फिरोजाबाद से पेंशन रथ यात्रा हाथरस आएगी। यात्रा को सादाबाद से रिसीव करते हुए मोटरसाइकिल बाइक चार पहिया वाहनों द्वारा शहर के विभन्नि स्थानों पर निकलते हुए गोपाल धाम गेस्ट हाउस भूरापीर चौराहा पर  शैक्षिक गोष्ठी होगी एवं प्रेस कांफ्रेंस होगी। इसके लिए शक्षिक, शक्षिकिा ,शक्षिामत्रि अनुदेशक संविदा कर्मियों से एकजुटता के साथ  ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाइक मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने का अनुरोध किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow