फर्जी रजिस्ट्री का मामला : महिला सहित चार लोगों पर हुआ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Jan 9, 2023 - 19:58
Jan 10, 2023 - 23:50
 0  1.3k

गुना: जिले के कैंट क्षेत्र अंतर्गत फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में एक महिला सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गुना के कार्यालय में एक शिकायत क्रमांक/8708/22 - 07.12.2022 को की गई थी, उक्त शिकायत में आवेदक अमर सिंह भील पुत्र स्व. चंदन सिंह भील उम्र 65 वर्ष नि. ग्राम रामपुरा, थाना मृगवास, तहसील कुम्भराज, जिला गुना द्वारा अपनी स्व. मां रामप्यारी बाई भील पत्नी स्व. चंदन सिंह भील नि. ग्राम रामपुरा के नाम का दुरुपयोग कर ग्राम विनायकखेड़ी पटवारी हल्का नं. 60 में स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 47/2 रकवा 0.715 हैक्टर एवं भूमि सर्वे क्रमांक 47/3/1 रकवा 0.627 हैक्टर कुल रकवा 1.342 हैक्टर की धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा लेने के प्रकरण को शिकायत के माध्यम से पुलिस अधीक्षक गुना के समक्ष पेश किया था।

उक्त आवेदन की जांच में आवेदक अमर सिंह भील एवं अन्य रामविलास पुत्र गिरधारी भील उम्र 42 वर्ष नि. ग्राम खजूरी, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान के कथन लिए गए एवं तहसील कार्यालय गुना से संबंधित सर्वे नंबरों का खसरा रिकर्ड प्राप्त किया गया तथा उप पंजीयक कार्यालय से उक्त भूमि की रजिस्ट्री की प्रति प्राप्त की गई।

पुलिस को जाँच से प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हुआ कि अमरचन्द धाकड़ पुत्र जालम सिंह धाकड़, रामप्यारी धाकड़ पत्नी अमरचन्द धाकड़ नि. गण ग्राम भुलांय, थाना धरनावदा, जिला गुना, बलराम पुत्र रामसिंह धाकड़ नि. ग्राम छीपोन, थाना बजरंगगढ़, जिला गुना एवं पन्नालाल पुत्र गजराज सिंह धाकड़ नि. ग्राम विनायकखेड़ी, थाना कैन्ट, जिला गुना के द्वारा मृतिका रामप्यारी भील पत्नी स्व. चन्दन सिंह भील नि. ग्राम रामपुरा, थाना मृगवास, जिला गुना की मृत्यु उपरांत रामप्यारी भील के नाम का फायदा उठाकर रामप्यारी धाकड़ के नाम से रामविलास भील की उक्त भूमि की धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली है। थाना कैन्ट ने आरोपियो के विरुद्ध धारा 420, 465, 467, 468, 471 भा.द.वि. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow