प्रेस छायाकार के पितृ निधन पर शोक
हाथरस। प्रेस छायाकार विनोद शर्मा के पिता जयप्रकाश शर्मा का रविवार सुबह निधन हो गया। शहर के बागला कालेज से लिपिक के पद से सेवानिवृत्ति हुए थे। जनपद के पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक जताया है। शोक जताने वालों में जिनेन्द्र जैन, डा. एमएल रावत, अशोक रावत, उमांशकर जैन, अतुल नारायण, पुलकित जैन, मनीषा उपाध्याय, नीरज चक्रपाणी, महेश चन्देल, शुभम गुप्ता, उमाकान्त पुंढीर,आशीष सेंगर, पवन पण्डित, ब्रजेश मिश्र आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?






