प्राप्त शिकायतों का 05 दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारण करायें :- जिला मजिस्ट्रेट
हरदोई (आरएनआई) जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने 27 जनवरी 2024 के चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए निर्देश दिये है कि उक्त आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में प्रातः 10 से अपरान्ह 02 बजे तक उपस्थित रहकर जनसामान्य की समस्याओं का 05 दिन में प्रत्येक दशा में निस्तारण कराये और पूर्व थाना समाधान दिवस की सूचना सभी जनसामान्य को देने की व्यवस्था करायें तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/पश्चिमी जनपद के किन्ही दो-दो थानों पर आधा-आधा समय के लिए उपस्थित रहेगें।
जिला मजिस्टेªट ने बताया है कि 27 जनवरी 2024 को चतुर्थ शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के लिए कोतवाली शहर में नगर मजिस्टेªट व प्रभारी निरीक्षक, को0 देहात में तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक, महिला थाना में जिलाा प्रोबेशन अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला, सुरसा में उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, हरियावां में नायाब तहसीलदार टड़ियावा, थानाध्यक्ष, टड़ियावा नायब तहसीलदार अहिरोरी, थानाध्यक्ष, बघौली में नायब तहसीलदार सुरसा, थानाध्यक्ष, शाहाबाद में तहसीलदार शाहाबाद, प्रभारी निरीक्षक, बेहटागोकुल में एसडीएम शाहाबाद, सीओ हरपालपुर, पिहानी में नायब तहसीलदार पिहानी, थानाध्यक्ष, मंझिला में नायब तहसीलदार पंडरवा, थानाध्यक्ष, पचदेवा में नायब तहसीलदार शाहाबाद, थानाध्यक्ष, सण्डीला में एसडीएम न्याययिक सण्डीला, थानाध्यक्ष, बेनीगंज में नायब तहसीलदार कोथावां, थानाध्यक्ष, कछौना में तहसीलदार सण्डीला, थानाध्यक्ष, कासिमपुर में एसडीएम सण्डीला, सीओ सण्डीला, अतरौली में नायब तहसीलदार कछौना, थानाध्यक्ष, बिलग्राम में तहसीलदार बिलग्राम, प्रभारी निरीक्षक, मल्लावां में एसडीएम न्याययिक बिलग्राम, प्रभारी निरीक्षक, साण्डी में नायब तहसीलदार मल्लावां, थानाध्यक्ष, माधौगंज में एसडीएम बिलग्राम, सीओ बिलग्राम, सवायजपुर में तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष, पाली में एसडीएम सवायजपुर, सीओ हरपालपुर, हरपालपुर में नायब तहसीलदार सवायजपुर, थानाध्यक्ष, अरवल में नायब तहसीलदार कटियारी, थानाध्यक्ष तथा लोनार में चकबन्दी अधिकारी व थानाध्यक्ष लोनार की ड्युटी लगायी गयी है।
What's Your Reaction?