प्राधिकरण शाहजहॉपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

Sep 2, 2023 - 19:09
Sep 2, 2023 - 19:10
 0  351
प्राधिकरण शाहजहॉपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

शाहजहॉपुर। (आरएनआई) माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहॉपुर श्री भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहॉपुर के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावलखेड़ा जिला शाहजहॉपुर में यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सार्वजनिक स्वास्थ्य की बेहतरी और बच्चों के समग्र विकास के लिए पोषण का महत्वके विशयों पर किया गया। शिविर की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री एस0पी0 गंगवार द्वारा की गई। उनके द्वारा उपरोक्त विशय पर चर्चा करते हुये अपने सम्बोधन में कहा गया कि मॉ का दूध बच्चे के लिये सर्वाेत्तम आहार है। इस दौरान उन्होने पोशण तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डा0 राजीव भारती मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भावलखेड़ा शाहजहॉपुर द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई। श्री इरफान अहमद बाल संरक्षण अधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी। डा0 नन्दनी सक्सेना मनोचिकित्सक द्वारा उपरोक्त विषय पर जानकारी देते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि पोषण सप्ताह की शुरूआत सन 1982 से हुई। जो महिलाए स्तनपान नही कराती है उन्हे स्तन कैंसर की सम्भावना अधिक होती है।
 शिविर का संचालन लोक अदालत लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। शिविर में डा0 सौम्या मिश्रा व अधिक संख्या में महिलाए उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow