बमोरी के कर्राखेड़ा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअली किया गया भूमिपूजन
गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में आयोजित कार्यक्रम नवीन स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम का लाइव ब्रॉडकास्ट मुरैना से किया गया, जिसमें बमोरी के ग्राम कर्राखेड़ा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मय 1 G ओर 1H आवास ग्रह का निर्माण का भूमिपूजन किया गया। जिसमे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री भील और सरपंच एवं टीम हेल्थ बमोरी उपस्थित रहे। बीएमओ डॉक्टर शैलेंद्र गिरी गोस्वामी, बीपीएम प्रदीप कुमार शर्मा , दीपक फाउंडेशन से जिला कार्यक्रम प्रबंधन विनय शर्मा , बीसीएम भूपेंद्र सिंह पवार , पूर्व जनपद सदस्य लालू पटेलिया , सीएचओ ममता खपड़े, एएनएम उमा प्रजापति, आशा जानू बाई भील, आशा जानकी बाई, आगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा बाई गोड, सहायिका सम्पत बाई, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रप्रकाश गोड, दुर्गा प्रसाद सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ब्लॉक मेडिकल आफीसर ने बताया कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से क्षेत्र में प्रसव सुविधा प्राथमिक उपचार डॉक्टर सुविधाएं एवं 34 तरह की जांच एवं दवाएं उपलब्ध रहेंगी। जिससे इस क्षेत्र में जो कि राजस्थान सीमा से लगा हुआ है, इन ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?