प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की टीम गयी शैक्षणिक भ्रमण पर
जौनपुर (आरएनआई) सुइथाकला शिक्षा क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर इंग्लिश मीडियम प्राथमिक व रामनगर कम्पोजिट स्कूल के बच्चे रविवार को संयुक्त रूप से शैक्षिक भ्रमण पर रवाना हुए। इस दौरान बच्चों में काफी उत्साह का माहौल पाया गया। रविवार को संयुक्त रूप से उक्त स्कूलों के कुल 107 बच्चों का एक दल प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनुपमा अग्रहरि व प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण पर प्रतापगढ़ रवाना हुआ। इस दौरान उक्त दल धार्मिक स्थलों के अलावा ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण किया। इस बाबत प्रभारी अनुपमा ने बताया कि भ्रमण पर रवाना हुए बच्चों को सबसे पहले बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन कराते हुए मनगढ़ धाम ले जाया जाएगा तत्पश्चात प्रतापगढ़ का ऐतिहासिक किला दिखाते हुए उसी दिन वापसी की जाएगी। प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह ने इस यात्रा को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। भ्रमण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह का माहौल पाया गया। इस दौरान बबिता यादव, पूनम मौर्या, सन्तोष यादव, मुन्नीलाल, अजय व घनश्याम के अलावा अन्य शिक्षक और रसोईया भी शामिल थी।
What's Your Reaction?