प्राकृतिक आपदा को लेकर खरगे की केंद्र से अपील, अतिरिक्त आपदा प्रबंधन निधि देने की मांग की
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश, जल-वायु परिवर्तन से जूझ रहा है, जहां बाढ़, भारी वर्षा, बादल फटना और कई राज्यों में सूखे जैसी आकस्मिक स्तिथि हो गई है। इसके लिए हमें ठोस नीति निर्माण कर, सभी की भागीदारी के साथ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर कदम उठाने होंगे।
नई दिल्ली (आरएनआई) देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से एक मांग की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बिना किसी भेदभाव के राज्यों को तुरंत अतिरिक्त आपदा प्रबंधन निधि प्रदान करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए ठोस नीति बनाने की भी अपील की। उन्होंने यह टिप्पणी उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश से हुई नुकसान पर शोक व्यक्त करने के बाद की। खरगे ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "उत्तराखंड में बादल फटने, बेहद भारी वर्षा व भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। जानकारी के मुताबिक, बहुत सारे लोग लापता हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं। पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हमें भरोसा हैं कि सेना जो बचाव का कार्य कर रही उससे लोगों को सुरक्षा व राहत मिलेगी। सरकार एवं प्रशासन से आग्रह है कि अपनी जिम्मेदारी निभाए और पीड़ितों की मुआवजा सहित मदद करें।
उन्होंने आगे कहा, "देश, जल-वायु परिवर्तन से जूझ रहा है, जहां बाढ़, भारी वर्षा, बादल फटना और कई राज्यों में सूखे जैसी आकस्मिक स्तिथि हो गई है। इसके लिए हमें ठोस नीति निर्माण कर, सभी की भागीदारी के साथ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर कदम उठाने होंगे। हमें अपने आपदा-प्रबंधन को भी दुरुस्त करना होगा। इन सबके लिए सरकार की सकारात्मक पहल जरूरी है। साल दर साल हो रही इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार को बिना किसी भेदभाव के, राज्यों को अतिरिक्त आपदा प्रबंधन राशि तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए।
उत्तराखंड में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 10 से अधिक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई। कई नदियां भी उफान पर आ गईं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?