प्रांतीय समारोह में भाविप शाखा गुना ने सेवा क्षेत्र में पाए छ: अवार्ड, मध्य भारत उत्तर प्रान्त का वार्षिक कृतज्ञता समारोह ग्वालियर के झाँसी रोड स्थित एन-11 रिसोर्ट में भव्यता के साथ संपन्न हुआ

गुना (आरएनआई) कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और वन्दे मातरम् गायन के साथ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रहे। दो सत्रों में संपन्न इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में भाविप के केंद्रीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रान्त द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों का विवरण मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन द्वारा रखा गया।
अपने स्वागत उद्बोधन में अमित जैन ने प्रान्त के विभिन्न शहरों की शाखाओं से पधारे हुए सदस्यों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि परिषद् सेवा, समर्पण, संस्कृति और चरित्र निर्माण की इकाई है। हमें अपने जीवन आदर्शों को इस प्रकार से सुद्रढ़ करना है कि समाज और राष्ट्र के समक्ष एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सकें। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से हम शिक्षा लेते हुए हमारी भाषा, भूषा, संस्कृति और संस्कार भारतीयता से परिपूर्ण हो। तभी हम परिषद् के माध्यम से सच्चे और राष्ट्र के प्रति सजग एवं जागरूक समाज के निर्माण के स्वप्न को साकार करने में सक्षम हो सकेंगे।
मुख्य अतिथि प्रद्युमन सिंह तोमर ने प्रांत में भारत विकास परिषद् द्वारा भारतीय संस्कृति और संस्कारों को समर्पित सेवा कार्यों की सराहना की। आपने कहा कि आज हमारे समाज में नई पीढ़ी को अपने संस्कारों और संस्कृति से जोड़े रखने के लिए भारत विकास परिषद् उल्लेखनीय कार्य कर रही है। यह राष्ट्र सेवा का सबसे बड़ा कार्य है जहाँ समर्पित, सजग और जिम्मेदार नागरिक बनाने का पुण्य कार्य किया जाता है।
प्रथम सत्र में मंच पर पर मुख्य अतिथि एवं प्रान्त अध्यक्ष के साथ सुश्री संदीपा मल्होत्रा केंद्रीय महिला सहभागिता प्रमुख, सुधीर अग्रवाल क्षेत्रीय महा सचिव, अनूप अग्रवाल क्षेत्रीय अतिरिक्त सचिव, श्रीमती मेघना सिंघल प्रांतीय उपाध्यक्ष महिला सेवा प्रमुख, नीरज अग्रवाल प्रांतीय महासचिव, श्रीमती रचना गोयल वित्त सचिव, आनंद कृष्णानी प्रांतीय संगठन सचिव उपस्थित रहे|
इस कार्यक्रम में गुना शाखा से, नीरज साहू कोषाध्यक्ष, ऋषिकेश भार्गव उपाध्यक्ष(संस्कार), राधेश्याम गौर एवं अनूप खत्री ने सहभागिता की| भाविप की नवीन शाखा अहिल्या से श्रीमती इंदु सोनी अध्यक्ष, श्रीमती नीरज अवस्थी सचिव, सुश्री आकांक्षा यादव संगठन सचिव, श्रीमती किरण रैकवार उपाध्यक्ष पर्यावरण एवं श्रीमती कृष्णा परिहार ने प्रतिभाग किया|
द्वितीय सत्र में शाखाओं के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन हुआ जिसमें गुना शाखा के वार्षिक सेवा कार्यो का ब्यौरा ऋषिकेश भार्गव ने मंच से साझा किया| अहिल्या शाखा से श्रीमती नीरज अवस्थी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया| उसके पश्चात् प्रान्त ने शाखाओं द्वारा सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें पुरस्कृत किया| द्वितीय सत्र का सफल संचालन नीरज अग्रवाल प्रांतीय महासचिव ने किया। सेवा के अलग-अलग प्रकल्पों के पुरस्कारों की श्रेणी में 29 शाखाओं में से गुना ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कुल छ: पुरस्कार प्राप्त किये| ऋषिकेश भार्गव ने बताया कि शाखा के उल्लेखनीय कार्य क्षेत्र जिनमे बाल संस्कार शिविर, भारत को जानों, राष्ट्रीय महासमूह गान, रक्तदान शिविर, बालिका शिक्षा संकल्प एवं नवीन शाखा सहयोग आदि उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ये पुरस्कार प्राप्त किये| परिषद् की इस उपलब्धि पर गुना शाखा के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस वर्ष सेवा के क्षेत्र में और अधिक सक्रियता से कार्य करने का संकल्प लिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






