प्रयागराज पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी
महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था।
![प्रयागराज पहुंचे गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a5bb59d5e3d.jpg)
प्रयागराज (आरएनआई) बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रयागराज पहुंचे हैं। आज सीएम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे।
सेक्टर 18 में इस्कॉन के शिविर में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सीएफओ का दावा है कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में आग लग गई। आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 40 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है। इस दौरान, 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था।
महाकुंभ में पुल नंबर 19 पुल बंद करने के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है। लोगों को एक दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां भी पुल बंद मिल रहा है। इस तरह लोग एक दूसरे पुल का चक्कर काट रहे हैं। पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है।
केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद 07 फरवरी को दोपहर 12:08 बजे नई दिल्ली से प्रयागराज रेलमार्ग से पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को संगम स्नान के पश्चात अपराह्न 15:10 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला 07 फरवरी को रात्रि 23:08 बजे दिल्ली से प्रयागराज रेलमार्ग से पहुंचेंगे। वे 08 फरवरी को संगम स्नान के बाद अपराह्न 15:10 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल 07 फरवरी को प्रातः 09:00 बजे गुजरात से स्टेट एयरक्राफ्ट द्वारा प्रयागराज पहुंचेंगे। वे बड़े हनुमान मंदिर दर्शन, गुजरात पैविलियन भ्रमण और कुम्भ स्नान करेंगे। इसी दिन वे अपराह्न 15:30 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार 07 फरवरी को प्रातः 08:00 बजे रीवा से कार द्वारा प्रयागराज आएंगे और भारतीय शिक्षा-राष्ट्रीय संकल्पना के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। वे 08 फरवरी को अपराह्न 14:00 बजे कार द्वारा रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 07 फरवरी को अपराह्न 16:40 बजे दिल्ली से प्रयागराज हवाईमार्ग से पहुंचेंगे और महाकुंभ भ्रमण करेंगे। वे 10 फरवरी को प्रातः 08:35 बजे प्रयागराज हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
भारत के पूर्व उच्चायुक्त एवं बेलारूस में भारत के राजदूत अशोक कुमार 07 फरवरी को वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ मेला भ्रमण करेंगे। वे 09 फरवरी को प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)