प्रमुख सचिव एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन ने देखें ग्वालियर शहर के विकास कार्य
ग्वालियर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन भरत यादव ने आज शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन भरत यादव ने सर्वप्रथम थाटीपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुनरघनत्ववीरण योजना का अवलोकन किया। इसके साथ ही मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों को देखा।
इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया तथा दौलतगंज में बनाई जा रही पार्किंग एवं गोरखी में बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग का अवलोकन किया।
What's Your Reaction?