प्रभु श्री राम के दर्शन कर 2024 में मतदान करें -रजनी

Jan 25, 2024 - 16:21
Jan 25, 2024 - 16:22
 0  837
प्रभु श्री राम के दर्शन कर 2024 में मतदान करें -रजनी
मंत्री रजनी तिवारी को सम्मानित करते महाविद्यालय प्रबंधक रंजीत सिंह

शाहाबाद हरदोई ( आरएनआई )। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नमो मतदाता सम्मेलन श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि लोकसभा सांसद जयप्रकाश रावत उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नव मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित किया गया । प्रधान मंत्री द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी अपना संकल्प पत्र युवाओं को ध्यान में रखते हुए युवाओ के सुझाव बनायेगी। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी जी ने कहा जिन मुद्दों को अन्य सरकारें लटकाना चाहती थी, उन्हीं मुद्दों में अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र जी का मंदिर भी एक था। आज हमारी सरकार के नेतृत्व में भव्य श्री राम मंदिर बन गया है। आप सभी अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन कर लोकतंत्र के महापर्व में 2024 में मतदान करें। सांसद जयप्रकाश रावत ने कहा कि आज हमारी सरकारी ने खेलो इंडिया से लेकर तमाम योजनाएं युवाओं के हित में बनाई हैं ।आप सभी योजनाओं का लाभ लें l विधानसभा संयोजक अंशुमान मिश्रा ने कहा आज का भारत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चल रहा है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद देश में हिलोरें ले रहा है। आज का भारत कहता है न आंख उठाकर बात करेंगे, न आंख गिरकर बात करेंगे। आंख से आंख मिलाकर बात करेंगे। ना आँख गिराकर बात करेंगें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक रंजीत सिंह, प्राचार्य राहुल त्रिपाठी, हजारों नव मतदाता राहुल देव शुक्ला, अभिजीत गुप्ता ,शेर सिंह राजपूत, जितेंद्र राठौर, राहुल राठौर, शोभित श्रीवास्तव ,देवेश त्रिवेदी, पंकज भारती ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0