प्रभु भक्ति इस संसार का शाश्वत सत्य है : दीनानाथ अग्रवाल
मथुरा।मथुरा-दिल्ली राजमार्ग स्थित कुसुम वाटिका कॉलोनी में श्रीश्याम सेवादार परिवार द्वारा भगवान खाटू श्याम की सरस भजन संध्या का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ प्रमुख समाजसेवी दीनानाथ अग्रवाल(टेलीफोन वाले) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें प्रख्यात भजन गायक जगदीश शर्मा,नीलम दीदी और आकाश लठ्ठा आदि ने भगवान खाटू श्याम की महिमा से ओत-प्रोत भजनों का गायन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।कार्यक्रम का उद्घाटन दीनानाथ अग्रवाल (टेलीफोन वाले) ने वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्रीजी बाबा चिकित्सा संस्थान के महाप्रबंधक कैप्टन राजीव मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रभु भक्ति के अलावा सामाजिक समरसता भी बढ़ती है।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी(वृंदावन) ने कहा कि श्रीश्याम सेवादार परिवार के द्वारा धर्म व अध्यात्म जगत की जो निस्वार्थ सेवा की जा रही है, वो अति प्रशंसनीय है।
अध्यक्ष दीनानाथ अग्रवाल (टेलीफोन वाले) ने कहा कि प्रभु भक्ति इस संसार का शाश्वत सत्य है।अतः हम सभी को इसमें लीन रहना चाहिए। इससे हमारे देश व समाज की अनेक बुराइयों का खात्मा हो सकता है।
इस अवसर पर नीरज मंगला, आदित्य अग्रवाल, गीता अग्रवाल, नवल किशोर गर्ग, मोहित अग्रवाल, मनीष गर्ग, के.पी. गुप्ता, हेमंत सोलंकी, नीरज शर्मा, तुलसी प्रसाद माथुर, अजय जौहरी, लेखराज ठाकुर, अजय सैनी, विष्णु चौधरी, राहुल (पोशाक वाले), रॉकी अग्रवाल, बनवारी लाल अग्रवाल, हर्ष गौतम,एडवोकेट दीपक गोयल, रेखा अग्रवाल आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
संयोजक आदित्य अग्रवाल ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।संचालन मोहित अग्रवाल ने किया।देर रात्रि तक चले इस महोत्सव का समापन सुरुचिपूर्ण प्रीति भोज के साथ हुआ।
What's Your Reaction?