प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने ग्राम पनहेटी पहुंच दोनों समाजों से शांति की बात कही
गुना (आरएनआई) गुना जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद राजपूत ने गुरुवार बमोरी विधानसभा के पनहेटी एवं बील बाली पठार पहुंच भील समाज के गलसिंह पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
साथ ही उन्होंने परिजनों को संबल देते हुए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की।
इसी के साथ ही प्रभारी मंत्री श्री राजपूत पनहेटी के बंजारा बस्ती में हुए आगजनी का निरीक्षण कर बंजारा समाज की महिलाओं को संबल दिया।
बंजारा समाज की महिलाओं की पानी और बोर की मांग पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से बस्ती में तुरंत एक बोर और खाने पीने एवं वस्त्र आदि जरूरी सामान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साथ ही प्रभारी मंत्री ने दोनों समाजों से शांति स्थापित करने का आग्रह किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, गुना कलेक्टर सतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, सांसद प्रतिनिधि सुमेर सिंह, भाजपा नेता महेंद्र किरार, विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)