प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति बैठक में जिले की प्रगति एवं शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा

Apr 15, 2025 - 22:04
Apr 15, 2025 - 22:06
 0  378
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति बैठक में जिले की प्रगति एवं शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा
गुना (आरएनआई) खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्‍द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य,धर्मेन्‍द्र सिंह सिकरवार, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती सविता गुप्‍ता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अरविन्‍द धाकड़ सहित जनप्रतिनिधि, कलेक्‍टर किशोर कुमार कन्‍याल, पुलिस अधीक्षक, डीएफओ अक्षय राठौर, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, समिति सदस्य एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखना, त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा करना एवं जिले की प्रगति को गति देना रहा।

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत द्वारा बैठक में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा गुना शहर प्रारंभ से ही शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है, और इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी प्रकार की अराजकता या अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, चाहे वह किसी भी वर्ग या प्रभाव से संबंधित क्यों न हो। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और समाज में जागरूकता फैलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बैठक की शुरुआत में जिले की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि गुना को "गुलाबों का शहर" बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अब छोटे विवादों से ऊपर उठकर विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित गुना के लक्ष्य पर काम करना चाहिए।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। सभी ने एकमत से कहा कि प्रशासन को सभी के लिए समान दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और जो भी दोषी हो, उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

श्री सिकरवार ने कहा कि जिले का शांतिपूर्ण वातावरण ही विकास की कुंजी है। यदि अशांति फैलेगी तो निवेशक और उद्योगपति जिले में आने से कतराएँगे। उन्होंने गुना को एक शांतिपूर्ण, सुंदर और विकसित शहर के रूप में प्रस्तुत करने पर बल दिया।
विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य ने कहा कि सुझाव देना पर्याप्त नहीं है, बल्कि सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करना होगा। उन्होंने प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बैठक के दौरान आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर पीपीटी के  माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कन्‍याल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक आयोजन के लिए एक वॉलिंटियर टीम तैयार की जाए, जिसकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए। वॉलिंटियरों को उनके कर्तव्यों की पूर्व जानकारी दी जाए ताकि सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने जिले की एकजुटता व शांति व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस शांति समिति की मीटिंग से स्थानीय पत्रकारों को दूर रखने की मीडिया कर्मियों ने निंदा की हैं
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0