'प्रधानमंत्री ने संसद में क्यों एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया', टीएमसी सांसद ने उठाए सवाल
टीएमसी सांसद ने कहा 'अपने भाषण में क्या वे हमें बताएंगे कि प्रधानमंत्री ने क्यों संसद में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया? क्यों सांसदों के वोटिंग, चर्चा जैसे आधारभूत अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया।'
नई दिल्ली (आरएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में जवाब देंगे। उससे पहले टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तंज कसते हुए कहा कि ये उनकी एक और मन की बात होगी। टीएमसी सांसद ने पूछा कि क्या वे इस बात का जवाब देंगे कि उन्होंने क्यों संसद में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया?
डेरेक ओ ब्रायन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात का संसद संस्करण करेंगे। अपने भाषण में क्या वे हमें बताएंगे कि प्रधानमंत्री ने क्यों संसद में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया? क्यों सांसदों के वोटिंग, चर्चा जैसे आधारभूत अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया। उनका पांच साल का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, लेकिन लोकसभा में डिप्टी स्पीकर क्यों नहीं है।
विपक्ष ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार गैर भाजपा राज्यों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। इस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ऐसी परिस्थिति नहीं बन सकती क्योंकि पहले से इसकी व्यवस्था बनी हुई है और केंद्र सरकार उसी व्यवस्था और वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर काम करती है। वित्त मंत्री ने दावा किया कि राजनीति से प्रेरित होकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।
विभिन्न धर्मगुरु भी आज पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे हैं। धर्मगुरु संसद की कार्यवाही देखेंगे और शाम में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। धर्मगुरुओं ने बताया कि वे एकजुटता का संदेश देने आए हैं कि भारत एक है।
What's Your Reaction?