प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि सभी निरोगी रहे, सभी की आमदनी दोगुनी होः-नितिन अग्रवाल
हरदोई ( आरएनआई)आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड बावन के ग्राम बावन में राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल द्वारा यात्रा कार्यक्रम की आगवानी की गई । जिसमें श्री मंगला प्रसाद सिंह जिलाधिकारी महोदय, हरदोई , मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रोहताष कुमार, उप कृशि निदेषक डा0 नन्द किषोर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र सिंह व ग्राम प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहें। माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया है कि सभी निरोगी रहे, सभी की आमदनी दोगुनी हो । आप सभी ग्राम वासी भी उनके सकंल्प से जुडकर सभी योजनाओं में लाभ प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत बने। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम समस्त योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने के उद्देष्य से किया जा रहा है। इस हेतु अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य करे तथा समस्त पात्र लाभार्थियों को समस्त योजनओं से लाभावान्वित करे। इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया जितने मजबूत हमारे ग्राम होगे उतने मजबूत देष होगा । विकास खण्ड टडियावंा के ग्राम बोहरवा व जिगनिया खुर्द में माननीय सांसद श्री जय प्रकाष रावत जी, ने कार्यक्रम का षुभारम्भ किया गया । जिसमें जिला समन्वयक मनरेगा श्री रवि प्रकाष, खण्ड विकास अधिकारी, श्री नरोत्तम कुमार व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सांसद द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई । विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम कल्ली खेडा व सिकरौरी में माननीय सांसद श्री अषोक रावत जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम की आगवानी हेतु उपस्थित रहे। जिसमें ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। विकास खण्ड पिहानी के ग्राम रामपुर कौढा व षिमौर में माननीय राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी जी द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री कुषी बाजपेयी जी, ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामों की तरक्की से ही देष की तरक्की होगी। विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम साहुलपुर में माननीय ब्लाक प्रमुख श्री धर्मवीर सिंह पन्ने जी यात्रा कार्यक्रम की आगवानी हेतु उपस्थित रहे। उनके द्वारा भी कृशको हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस के अतिरिक्त जनपद के विकास खण्ड भरावन में ग्राम हाजीपुर व ष्यामदासपुर, विकास खण्ड सुरसा के ग्राम बिराहिमपुर में, विकास खण्ड भरखनी के ग्राम मुडंरामऊ में, विकास खण्ड मल्लावंा के ग्राम मेहंदीपुर में, विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम चन्द्रीपुर रसूलपुर में, विकास खण्ड साण्डी के ग्राम बानामऊ व बेहथर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित किये गये । उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्यों व खण्ड विकास अधिकारियां द्वारा भाग लिया गया । उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामवासियों को सम्बोधित किया गया। जिसकी लाइव स्ट्रमिंग भी यात्रा कार्यक्रम की आईसीएस बैन की एलईडी में दिखाया गया । माननीय मुख्य अतिथि/जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृशको को प्रमाण पत्र/स्वीकृत पत्र वितरित किये गये । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृशि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी , भूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे। कृशको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई । मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई । कृशको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया । कृशको को प्रमाणित बीजो के बारे में जानकारी दी गई । कृशक राजकीय कृशि बीज भण्डार से प्रमाणित बीजो पर 50 प्रतिषत अनुदान पर प्राप्त कर सकते है। उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृशि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, षिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी विभागों ने स्टाल लगाये। ग्राम वासियों को उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही समस्त योजनाओ की जानकारी भी दी गई । कार्यक्रम मे एल0ई0डी0 वैन द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुश्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, समस्त पेंषन योजना और अन्य जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यक्रम के मुख्य आकर्शण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, षुगर की जांच, बी0पी0 की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निषुल्क की गयी और निषुल्क दवा भी वितरित की गयी।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?