प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की मासिक बैठक सुनिश्चित की जाएः-एमपी सिंह
हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर उपयुक्त स्थान का चयन कर लिया जाए। खण्ड विकास अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम एक आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य रखने के निर्देश दिए। बेहदर व टोडरपुर में लक्ष्य से कम प्राप्ति के लिए कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उन्होंने वर्ष भर आवेदन प्राप्त करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए। खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा की मासिक बैठक सुनिश्चित की जाए। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला व दिव्यांग पेंशनर्स का आधार सीडिंग व आधार सत्यापन का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युत संयोजन का कार्य जल्द कराया जाए। सभी जगह पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दिव्यांग जन शादी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी गो आश्रय स्थलों में गोवंश को ठण्ड से बचाने के सभी उपाय कर लिए जाएं। चारे व भूसे की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ समन्वय कर नए गो आश्रय स्थल के लिए भूमि चिन्हित कर ली जाए। सभी विकास खण्डों में एक कैटल कैचर की खरीद कर ली जाए। मार्च से पूर्व सभी निराश्रित गोवंश को पूरी तरह संरक्षित करने की व्यवस्था कर ली जाए।
ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं पर संतृप्तीकरण को प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी निर्माणाधीन पंचायत घरो का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए। सभी सामुदायिक शौचालयों को क्रियाशील रखा जाए। प्रधान व सेक्रेटरी से प्रत्येक माह फीडबैक लिया जाए। निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थलों का कार्य जल्द पूरा किया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट कनेक्टिविटी का सत्यापन कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, पीडी गजेंद्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चंद्रोल, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?