प्रचंड गर्मी के बीच हिमाचल की राजधानी शिमला सहित कई जिलों में बरसीं राहत की फुहारें
प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। राजधानी शिमला में तेज हवा के साथ बारिश व हल्की ओलावृष्टि दर्ज की गई।
शिमला (आरएनआई) प्रचंड गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। राजधानी शिमला में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश व हल्की ओलावृष्टि दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर जिले व साथ लगते क्षेत्रों में गुरुवार सुबह बारिश हुई। सिरमाैर, ऊना, हमीरपुर जिले में भी हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के कई भागों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। हालांकि 24 से 29 मई तक राज्य के सभी क्षेत्रों में माैसम साफ रहने के आसार हैं। इससे पारा और चढ़ने की संभावना है। मैदानी व कम ऊंवाई वाले क्षेत्रों में 24 से 27 मई तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को ऊना और बिलासपुर में लू चली।
शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 20.3, भुंतर 18.7, कल्पा 10.4, धर्मशाला 24.1, ऊना 26.0, नाहन 22.3, केलांग 7.8, पालमपुर 19.0, सोलन 18.0, मनाली 15.2, कांगड़ा 24.6, मंडी 21.4, बिलासपुर 23.4, हमीरपुर 22.8, चंबा 19.5, डलहाैजी 18.7, कुफरी 16.1, कुकुमसेरी 6.8, नारकंडा 13.9, भरमाैर 17.2, धाैलाकुआं 24.8, बरठीं 22.8, कसाैली 22.3 , पांवटा साहिब 29.0, देहरागोपीपुर 26.0, ताबो 15.2, मशोबरा 16.9, सैंज 19.2 और बजाैरा में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?