पौराणिक बाबा लगडेदास मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हवन व भंडारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![पौराणिक बाबा लगडेदास मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हवन व भंडारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677d2f766d42e.jpg)
कछौना, हरदोई( आरएनआई )कछौना में पौराणिक व प्राचीन बाबा लंगड़े दास मंदिर स्थित है। मंगलवार को ब्लॉक कर्मियों व ग्राम प्रधानों ने हनुमान चालीसा, सुंदर पाठ, हवन कर भंडारा कार्यक्रम कर क्षेत्र की खुशहाली व विकास की कामना की। जिसमें श्रद्धालु पुरुष महिलाएं बच्चों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। इस प्राचीन मंदिर की काफी धार्मिक मान्यताएं हैं, जो सच्चे मन से कामना करता है, उसकी पूर्ण होती है। मंदिर के प्रबंधक रुद्रपाल सिंह ने बताया लगभग 400 वर्ष पूर्व एक बड़े से मिट्टी के टीले पर एक महात्मा कुटिया बनाकर रहते थे, जो सिद्ध पुरुष थे। इस स्थान से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर पवित्र गंगा नदी स्थित है, जहां बाबा प्रतिदिन स्नान के लिए जाते थे। कुछ दिन बाद बाबा को गंगा मां ने स्वप्न दिया तुम्हें स्नान के लिए इतनी दूर आने की आवश्यकता नहीं है, जहां तुम्हारा निवास है वही जलाशय में स्नान मात्र से तुम्हें गंगा नहाने का पुण्य मिलेगा। बाबा लंगड़ेदास स्थान के प्रबंधक रुद्र पाल सिंह ने बताया वहीं पर एक बहेलियां शिकार की तलाश में धनुष की कमान पर तीर चढ़ाये बैठा था, बाबा के कदमों की आहट पाते ही वह तीर कोछोड़ दिया, जो तीर बाबा के पैर में लगा। जिससे बाबा घायल हो गए। इसी तीर की वजह से बाबा लंगड़े दास बनने की वजह बन गई। बाबा भेष बदलने में सक्षम थे। वह अक्सर हिरण बनकर विचरण करते थे। हनुमान मंदिर के चारों तरफ जंगल व जलाशय थे। जिससे यह स्थान काफी प्राकृतिक व रमणीक स्थल था। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती थी। बाबा ने एक मिट्टी की मूर्ति हनुमान जी की स्थापित की थी, जो आज भी वैसी है। इस स्थान पर प्रति वर्ष मांगलिक व धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। कस्बा सहित जिले व आसपास के जिलों में यह स्थान की प्रसिद्ध है। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय नारायण राजपूत, एडीओ पंचायत संतोष कुमार, ग्राम सचिवगण, ब्लॉक कर्मी प्यारेलाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरनाथ उर्फ गुड्डू, प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, रोजगार सेवक के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, एपिओ अतुल राय, महंत रुद्रपाल सिंह, समाजसेवी शिवनरायण सिंह, देवेंद्र कुमार, डॉक्टर नृपेन्द्र वर्मा, डॉक्टर अखिलेश वर्मा सहित पुरुष महिलाओं बच्चों ने प्रतिभाग किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)