पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य जारी; मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हुई थी हादसे का शिकार
रेलवे ने मरम्मत कार्य पर ताजा जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12434 (चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस) रात सवा नौ बजे कावरापेट्टई रेलवे स्टेशन की अप मेनलाइन से गुजरी, जो सामान्य स्थिति बहाल होने का संकेत है।
चेन्नई (आरएनआई) तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों पर मरम्मत कार्य जारी है। यह चेन्नई से 46 किमी दूर है। यहां बीते शुक्रवार की शाम ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की पीछे से एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए थे।
इससे पहले दक्षिण रेलवे की ओर से पटरी से उतरे डिब्बों को हटाए जाने और लाइन को दुरुस्त किए जाने के बाद शनिवार रात को पहली ट्रेन कावरापेट्टई स्टेशन से गुजरी। रेलवे ने मरम्मत कार्य पर ताजा जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 12434 (चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस) रात सवा नौ बजे कावरापेट्टई रेलवे स्टेशन की अप मेनलाइन से गुजरी, जो सामान्य स्थिति बहाल होने का संकेत है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन के गुजरने से एक घंटे पहले पटरी को पहली ट्रेन के लिए 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के लिए तैयार किया गया था और दो ट्रेन के गुजरने के बाद गति बढ़ाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 12578 मैसुरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के नौ एसी कोच और एक पावर कार सहित कुल 10 डिब्बे और मालगाड़ी के दो वैगन को क्रेन की मदद से हटाया गया। यह ट्रेन 11 अक्तूबर को रात साढ़े आठ बजे कावरापेट्टई में एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। रेलवे ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। इसके बाद यात्रियों को बसों से पोन्नेरी और फिर दो ईएमयू विशेष ट्रेन से चेन्नई सेंट्रल ले जाया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
दक्षिणी रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डी. ओम प्रकाश ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को स्टेनली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चार यात्रियों का पोन्नेरी के सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया, उन्हें मामूली चोटें आई थीं। इस बीच तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने यहां स्टेनली अस्पताल में उपचार करा रहे घायल यात्रियों से मुलाकात की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?