पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में 250 मतदान केंद्र - प्रशासनिक तैयारी शुरू

Nov 22, 2024 - 08:54
Nov 22, 2024 - 13:25
 0  405
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में 250 मतदान केंद्र - प्रशासनिक तैयारी शुरू

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) पैक्स चुनाव 2024 ‌को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक की तथा ‌अधिकारियों को ‌निर्वाचन प्राधिकार के दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप अपने-अपने कोषांग के कार्य एवं दायित्व का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया.

पैक्स चुनाव 2024 का प्रथम चरण 26 नवंबर को बोचहा,‌ गायघाट कटरा औराई प्रखंडों के 250 मतदान केंद्रो पर‌ संपन्न होंगे. जबकि मतगणना 27 नवंबर को होगा. पोलिंग पार्टी का प्रस्थान प्रखंड मुख्यालय से 25 नवंबर को होगा. इस चरण के मतदान ‌ एवं मतगणना की सफल सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में विजिट करने तथा ‌ प्राधिकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया. इसके तहत कर्मियों का डेस्पैच, वाहन टैगिंग, मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती आदि से लेकर बज्रगृह एवं मतगणना कार्य की सफल एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

इस क्रम में सेक्टर दंडाधिकारी, पीसीसीपी,‌ जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती कर मतदान की शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश विधि व्यवस्था कोषांग के ‌ प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था को दिया.

चुनाव के तृतीय चरण में 29 नवंबर को मड़वन ,सरैया ,पारू और कुढ़नी के ‌308 मतदान केंद्रो पर ‌मतदान होंगे जिसकी मतगणना‌ 30 नवंबर को होगा. पोलिंग पार्टी का डिस्पैच 28 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय से होगा.

चतुर्थ चरण में 1 दिसंबर को मीनापुर ,कांटी, मोतीपुर, साहेबगंज के 263 मतदान केंद्रो पर मतदान होंगे‌ जिसकी मतगणना 2 दिसंबर को होगा। पोलिंग पार्टी का डिस्पैच 30 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय से होगा.

पंचम चरण में 3 दिसंबर को मुसहरी, मुरौल, बंदरा ,सकरा‌ के 149 मतदान केंद्रो पर मतदान होंगे जिसकी मतगणना 4 दिसंबर को होगी पोलिंग पार्टी का डिस्पैच 2 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय से होगा.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम,अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार,अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा सहित सभी कोषांग के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow