पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर धरना
![पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर धरना](https://www.rni.news/uploads/images/202301/image_870x_63d904b47bacf.jpg)
नयी दिल्ली, 31 जनवरी 2023 (आरएनआई)। पृथक मिथिला राज्य की मांग को लेकर लोगों ने आज जंतर मंतर पर धरना दिया।
अखिल भारतीय मिथिला राज्य संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन की अगुआई संस्था के प्रमुख बैद्यनाथ चौधरी ने की।प्रदर्शनकारियों को संस्था के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक प्रो.अमरेन्द्र झा,राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. शिशिर कुमार झा,सुप्रीम कोर्ट के वकील केशव चौधरी,पत्रकार संतोष झा,हीरालाल प्रधान सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से संसद सत्र के शुरूआती दिन धरने का आयोजन किया जाता है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)