पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी
चन्नी ने चार मई को भारतीय सशस्त्र बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए पुंछ आतंकवादी हमले को स्टंट बताया था।
![पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को चुनाव आयोग ने दी चेतावनी](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_664f259b82aa3.jpg)
चंडीगढ़ (आरएनआई) चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को सख्त चेतावनी जारी की है। चन्नी ने चार मई को भारतीय सशस्त्र बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए पुंछ आतंकवादी हमले को स्टंट बताया था।
चन्नी ने एक चुनावी रैली में आतंकी हमले के मामले को उठाते हुए कहा था कि चुनाव से पहले एक बार फिर सैनिकों पर इस प्रकार का आतंकी हमला एक साजिश है जिसकी जांच होनी चाहिए। चन्नी ने कहा कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बीते चुनाव से पहले जवानों पर हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को यह रिपोर्ट दी थी कि यह मामला अति गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए इस प्रकार की घटना आगे भी हो सकती है इसको लेकर पूर्व राज्यपाल ने केंद्र को अलर्ट किया था।
चौतरफा विरोध के बाद चन्नी ने कहा था कि देश के जवान पर हमें गर्व है, मैंने एक बयान दिया है कि पिछली बार जब चुनाव थे तो उस दौरान 40 जवान शहीद हुए, आज तक सरकार ने यह पता नहीं किया कि वह हमला किसने किया था,अब फिर से चुनाव हो रहे हैं और फिर से जवानों पर हमला और जवान शहीद हुए। मैं पूछना चाहता हूं कि यह कौन लोग हैं जो हमला करवा रहे हैं। आज उन्हें सामने लेकर क्यों नहीं लेकर आते हैं। पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं और ऐसे हमले फिर से हो सकते हैं। मैं भाजपा से कह रहा हूं कि आप इधर-उधर की बात न करें यह बताएं कि यह कैसे हुआ? हर बार ऐसा क्यों हो रहा है, सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है?
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि चन्नी को जालंधर के जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर की तरफ से इस टिप्पणी के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया था। निर्वाचन आयोग ने चन्नी द्वारा की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए इसको आदर्श चुनाव आचार संहिता के मैनुअल के अनुबंध-1 की धारा 2 (जनरल कंडक्ट) का उल्लंघन माना है, जिसमें कहा गया है कि विरोधी पार्टियों की आलोचना पार्टी की नीतियों, प्रोग्रामों, इसके पिछले रिकार्ड और कामों तक ही सीमित होनी चाहिए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)